एजेंटों से मारपीट, हड़ताल: भास्कर 75 फीसदी घरों से गोल..

बिलासपुर.वरिष्ठ वितरक और भास्कर की दस हजार कॉपी बेचने वाले प्रहलाद कोरी से प्रतियां कम करने को लेकर प्रबंधक हेमंत चौधरी और सिटी इंचार्ज ललित यदु समेत सेंटर इंचार्ज कमल गुप्ता से शुक्रवार को विवाद हो गया.नोबत गाली गलौच और धक्का मुक्की के साथ मारपीट तक आ गई.

इस मामले में भास्कर की रिपोर्ट पर प्रहलाद कोरी,पवन सोनी,धीरु कोरी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में धारा 294, 506 बी एवं 34 के तहत अपराध दर्ज कर दिया गया।वही दूसरे पक्ष प्रहलाद कोरी, पवन सोनी की शिकायत नहीं दर्ज की गई। जिसके बाद वितरकों ने अजाक थाने में लिखित शिकायत की है।

विरोध शुरू..

शनिवार को शहर में भास्कर अखबार ना बांटने का निर्णय लेते हुए हड़ताल शुरू कर दी गई और वितरकों ने हरिजन थाने का घेराव किया। रायपुर, होशंगाबाद में भी इसी तरह का विवाद हो चुका है।

ये हुआ असर..

१.घटना के एजेन्टों में गुस्सा भर गया.
२. यूनियन की बैठक के बाद सुबह से अखबार बंद.
३. भास्कर का 75 फीसदी पेपर घरों में नहीं पहुंचा.
४. एजेंट हड़ताल से हॉकर नहीं आए जिससे दूसरे पेपर भी शहर के कुछ जगहों में नहीं बटे।

You May Also Like