आप प्रत्याशी ने दगोरी स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, गिनाई कमियां..

बिलासपुर.बिल्हा से आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी सरदार जसबीर सिंग ने दगौरी उप स्वास्थ केंद्र का औचक भ्रमण किया. स्वास्थ केंद्र में मौजूद कर्मचारियों को कमियां गिनाई।

श्री सिंह ने शनिवार को उप स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि लैब टेक्निशियन का अगस्त 2017 से ट्रान्सफर हो गया है. उसके बाद से अब तक खून जांच, पेशाब जांच आदि लैब की सुविधा नहीं है। यहाँ जो स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हैं वो भी 1 सप्ताह की छुट्टी पर हैं।उनकी अनुपस्थिति में वहां कोई दूसरे डॉक्टर को होना चाहिए । दगौरी उप स्वास्थ्य केंद्र का वाटर कूलर पिछले कई महीनों से खराब होकर कबाड़ जैसे पड़ा है, वाटर कूलर के साथ वहां फ़िल्टर भी बेकार है l

दगौरी उप स्वास्थ्य केंद्र का महिला शौचालय पिछले 15-20 दिनों से गन्दा है क्योकि सफाई कर्मचारी नहीं आ रहे हैं।

केंद्र में प्रति मरीज से जो 5 रू. लिए जा रहे हैं उसका भी कोई हिसाब OPD रजिस्टर में नहीं मिला।रसीद से मिलान किया गया तो वह भी सही नहीं पाया गया l
दगौरी उप स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया की यहाँ स्टाफ की बहुत कमी है।इससे उन्हें कार्यालयीन कार्य भी करना पड़ रहा है। दवाइयों का स्टॉक जाँच किया गया तो वह भी मैच नही कर रही हैं, और पिछले करीब 5 महीनों से उसकी एंट्री नहीं की गयी।कारण यह कि ऑनलाइन स्टॉक मेन्टेन किया जा रहा है, केंद्र में भी एंटी रेबीज दवाई नहीं पायी गयी
इन सब चीजों को लेकर CMO बिलासपुर श्री बोर्डे को एक पत्र सोमवार को ही भेजा जायेगा l

You May Also Like