असफल बच्चों को मुफ्त में कोचिंग देगा कान्य कुब्ज समाज..

बिलासपुर.कान्य कुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा अनुकरणीय पहल करते हुए बोर्ड परीक्षा में असफल और पूरक छात्र-छात्राओं को 1 जून से निशुल्क कोचिंग दने का फैसला किया है। इसके साथ ही 6 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों को संस्कार, नैतिक शिक्षा की भी क्लास लगाई जाएगी।

बोर्ड परीक्षा मे असफल और पूरक आये छात्र-छात्राओ के लिए अच्छी खबर है।उनके लिए शिक्षा का अलख जगाने कान्य कुब्ज ब्राम्हण समाज ने अनुकरणीय पहल की है।समाज के अध्यक्ष रामप्रसाद शुक्ला ने सोमवार को प्रेस क्लब भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा मे असफल और पूरक आने वाले बच्चों को निशुल्क कोचिंग कक्षा के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। पिछले दिनों बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद जिले सहित प्रदेश मे कई असफल बच्चों ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था। इसे देखते हुए कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज ने ऐसे बच्चों को सफलता दिलाने का बीडा उठाया है। समाज के अध्यक्ष श्री शुक्ला ने कहा कि ऐसे बच्चों को कान्यकुब्ज भवन ईमलीपारा मे निशुल्क कोचिंग देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। 1 जून से प्रारंभ होने वाली कोचिंग मे गणित, वनस्पति शास्त्र, जीवविज्ञान, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र एवं कला व अर्थशास्त्र विषय में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा सर्व ब्राह्मण समाज के 6 से 14 वर्ष के बच्चों को 24 से 31 मई तक संस्कार एवं नैतिक शिक्षा की जानकारी दी जाएगी। पंजीयन के लिए नवीन विद्या मंदिर गोलबाजार मे संपर्क किया जा सकता है।

You May Also Like