भाजपा ने प्रदेश की मीडिया टीम को विकास कार्यों की घुट्टी पिलाई..

रायपुर. भाजपा की प्रदेश सरकार और संगठन ने चुनाव से पहले अपनी मीडिया टीम को एकजुट करके विकास गाथा की घुट्टी पिलाई।राजधानी में मीडिया वर्कशॉप में मुख्यवक्ता लोनिवि मंत्री राजेश मूणत पहले बोलकर चल दिए और संगठन के नेता अतिथि घंटों विलंब से पहुचे.
भाजपा की प्रदेश सरकार और संगठन ने हर जिले के मीडिया प्रभारी और विधानसभा प्रभारियों को सोमवार की दोपहर को बारह बजे तलब किया था। लेकिन इसमें आधे से कम कार्यकर्ता पहुंचे।इसमें श्रीचंद सुंदरानी, प्रदेश प्रवक्ता सुशील श्रीवास्तव, सुनिल सोनी, वक्ता और मुख्यवक्ता लोनिवि मंत्री राजेश मूणत थे. अतिथि बीजेपी स्टेट चीफ धरम लाल, संगठन मंत्री राम प्रताप सिंह, पलन साय के अंबिकापुर से लौटने में विलंब की वजह से वर्कशाप दो घंटे देर से शुरू हुई. तब तक मुख्यवक्ता राजेश मूणत का समय खत्म हो गया।इसलिए उनसे पहले बुलवा दिया गया।उन्होंने कहा कि बारिश के पहले और बाद में दो चरणों में होने वाली विकास यात्रा पर फोकस करना है। हर जिले में सीएम की कांफ्रेंस और कवरेज के लिए मीडिया सेल का डेटा उपलब्ध है। इसमें आने वाली अड़चनों के लिए जिले मंत्री, संगठन प्रमुख से संपर्क करें।इसके बाद वक्ताओं और संगठन के दिग्गजों ने पार्टी की मीडिया टीम को विकास कार्यों की घुट्टी पिलाई।

You May Also Like