स्मार्ट सिटी में जंग लगे पाइपों से रबर लपेट कर देखें ऐसे पीला रहे पानी..

बिलासपुर. स्मार्ट सिटी का दम भरने वाली नगर निगम के टूटे फूटे-जंग लगे पाइपों से शहर के मध्य गोड़पारा में पेयजल आपूर्ति की जा रही थी. अब गर्मी में चार पूर्व महापौर देने वाले इस इलाके में पीने के पानी को लोग तरस रहे हैं.
गर्मी में गोड़पारा इलाके में कई घरों निगम के टेपनल से नलों की धार पतली हो गई है. हालत यह है कि सीढ़ी के ऊपर तक पानी नहीं चढ़ रहा है. कई बार शिकायत के बाद भी इसका हल खुद निगम भी नहीं निकाल पा रहा है.

ऐसे हुआ खुलासा..

गोड़पारा में जब नाली खुदाई का काम शुरू हुआ तो पता चल रहा है कि पेयजल आपूर्ति करने वाली लाइनें सड़ गई हैं. जंग लगे पाइपों को रबर से बांधकर स्मार्ट तरीके से पानी पिलाया जा रहा है.( देखिए छाया चित्र)

ये है महत्व वार्ड का..

शहर के मध्य में गोलबाजार से जुड़े इलाके का सियासी महत्व हैं. यहां से बहने वाली हवा पूरे शहर में बहती है. मंत्री समेत चार-चार महापौर देने वाले इस इलाके का महत्व शायद आईएएस समझ नहीं पा रहे हैं और मेयर राय की चल नहीं पा रही है.

You May Also Like