पोलावरम बांध रोकने जोगी कांग्रेस जाएगी सुको..

बिलासपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने अपनी मितान वेबसाइट को लांच करते हुए खुद को मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट किया। जनता कांग्रेस के सुप्रीमो जोगी ने पत्रकारों से कहा कि वेबसाइट से लाखों लोग जुड़ेंगे । पोलावरम बांध का विरोध करते हुए कहा कि इससे दक्षिणी के कई गांव डूब जाएंगें। प्रधानमंत्री मोदी ने बांध को केन्द्रीय ईकाई माना और कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व भी इसे जल्द पूरा कराना चाहता है। इससे साफ है कि राष्ट्रीय पार्टियां प्रदेश के हितों को नजर अंदाज कर रही है। जोगी ने कहा कि इस बांध से अतिसंरक्षित दोरला और कोया जनजाति को खतरा है। केन्द्र ने एनजीटी का आदेश भी नहीं माना तो जनता कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।

जोगी लड़ेंगे सीएम से..

जवाब में अजीत जोगी ने कहा कि अब रमन सिह के खिलाफ मैदान में रहूंगा। क्योंकि सारी बुराई की जड़ रमन सिंह हैं। इसलिए राजनांदगांव से ही चुनाव लडूंगा। कहा कि डॉ रमन सिंह इतने कायर नहीं हैं कि राजनांदगांव सीट से वो चुनाव ना लड़ें । स्वच्छता अभियान को एकमात्र मोदी सरकार की कामयाबी बताते हुए कहा कि बहुमत आने के बाद अजीत जोगी ही प्रदेश का मुखिया होगा, इसमें कोई शक नहीं ।

You May Also Like