पुलिस के आला अफसर बदलते ही काला हीरा फिर चमका..

बिलासपुर. जिले के दो पुलिस के आला अफसरों के बदलते ही रतनपुर क्षेत्र की फिजा एक बार फिर बदल गयी है. काफी समय से चलता आ रहा कोल डिपो का मंदा पड़ा धंधा फिर से चल पड़ा है. पीएचक्यू में विराजमान एक वरिष्ट पुलिस अधिकारी के खास कहे जाने वाले शहर के टू इन वन व्यक्ति के सानिध्य में कोल का खेल चल पड़ा है. क्योंकि उक्त पुलिस अधिकारी के निर्देश पर जिले के आला पुलिस अफसर समेत रतनपुर पुलिस भी काले हीरे के इस धंधे पर हाथ डालने से कतरा रही है इसके फलस्वरूप बेलतरा में एक नया कोल डिपो फलफूल रहा है. कुलमिलाकर रतनपुर क्षेत्र में चार कोल डिपो संचालित है जिसमें से दो को खुले तौर में कारोबार करने की हरी झंडी मिली हुई है

रतनपुर क्षेत्र में कोल डिपो का कारोबार काफी लंबे समय से चलता आ रहा है. ये बात जग जाहिर है दिखावे के लिये पुलिस बीच बीच मे कोल डिपो संचालको के खिलाफ करवाई का डंका जरूर पिटती है. मगर असल सच्चाई कुछ और ही है शहर के टू इन वन कहे जाने वाले एक व्यक्ति और पीएचक्यू में पदस्थ एक वरिष्ट पुलिस अधिकारी के खास उक्त व्यक्ति के सानिध्य में कोल डिपो का कारोबार जमकर फल फूल रहा है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर क्षेत्र में खुलेआम कोयले का धंधा करने की छूट पुलिस के वरिष्ट अधिकारी की शह पर किया जा रहा है जिसमें टू इन वन कहे जाने वाले व्यक्ति का दो कोल डिपो शामिल है जिसे कोल का कारोबार करने हरी झंडी मिली है इससे पूर्व भी पीएचक्यू के अधिकार की शह पर कारोबार बदस्तूर जारी था. मगर बीच मे करवाई का दिखावा कर पुलिस अपनी नाक बचाने का प्रयास करती है आईजी और एसपी के बदलते ही एक बार फिर कारोबार जोरो पर है टू इन वन ने अपने आका से घंटी करवा कर पुनः अपना काला कारोबार शुरू कर दिया है. इधर बेलतरा में एक नये कोल डिपो खुलने की जानकारी सामने आई है जिले के आला पुलिस अफसर हो या रतनपुर पुलिस चाह के भी कोल डिपो में करवाई नही कर रही खास कर उक्त पुलिस असफर के कहे जाने पर टू इन वन के दो कोल डिपो पर बताया जाता है की दोनों डिपो में कोयले पर जमकर पत्थर मिला कर बड़े बड़े उद्योगों को सप्लाई किया जा रहा है.

You May Also Like